झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन, सेल्फी स्टंट और मौत

धनबाद के गोविंदपुर में सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की खुदिया नदी में डूबकर मौत हो गई है. एक दिन बाद नदी से युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है.

Life lost in selfie
सेल्फी के चक्कर में गई जान

By

Published : Jul 12, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:10 PM IST

धनबाद: सेल्फी लेने के कारण अक्सर कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिसमें कई मामलों में तो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं नहीं रूक रही हैं. ऐसा ही एक हादसा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी में हुआ, जहां एक युवक को खुदिया नदी के तट पर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से युवक नदी में गिर गया और उसकी डूबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-तमासीन जलप्रपात में सेल्फी ले रहे तीन युवक पानी में बहे, दो की बची जान

3 महीने पहले हुई थी शादी

ग्रामीणों के मृताबिक युवक ऊपर बाजार कुरेशी नगर के रहने वाला मोकिम अंसारी था, जिसकी शादी लगभग 3 महीने पहले ही हुई थी. जानकारी के मुताबिक रविवार को मोकिम अपने दोस्तों के साथ संपूर्ण लॉकडाउन का मजा लेने खुदिया नदी के तट पर पहुंचा था. जिसके बाद सेल्फी लेने के चक्कर में वह नदी में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. हादसे के वक्त नदी किनारे मौजूद उसके दोस्त वहां से फरार हो गए. उसके दोस्तों ने रविवार को परिजनों को भी घटना की सूचना नहीं दी.

देखिए पूरी खबर

नदी में तैरता मिला शव

युवक के मौत का खुलासा उसका शव मिलने के बाद हुआ. दरअसल सोमवार को नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. जिसकी शिनाख्त के बाद पूरी घटना के बारे में पता चला. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. गोविंदपुर थाना के एसआई नवल प्रकाश ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details