झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Thunderclap In Dhanbad: धनबाद में आसमान से बरसी आफत! क्रिकेट खेलने के दौरान वज्रपात से युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा

धनबाद में बारिश के दौरान आसमान से आफत बरसी है. जिसमें वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान घटना हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-September-2023/jh-dha-04-death-visbyte-jh10002_03092023175007_0309f_1693743607_961.jpg
Youth Died And One Scorched Due To Lightning

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 10:44 PM IST

धनबादःक्रिकेट खेलने के दौरान वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से झुलस गया है. वज्रपात के बाद दोनों युवक मैदान में ही गिर गए थे. वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को उठाकर आनन-फानन में SNMMCH धनबाद लाया. जहां चिकित्सक ने जांच कर एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल लड़के को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Dhanbad: ट्रक और टैंकर की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

बारिश के दौरान दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था अमनः मृतक युवक की पहचान निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा के रहने वाले 22 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार को हुई है. जानकारी के अनुसार निरसा के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी के रहने वाले अमन कुमार अपने दोस्तों के साथ पास के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था. क्रिकेट खेलने के दौरान हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया जिसमें अमन और उसका एक अन्य साथी वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.

वज्रपात में झुलसे दूसरे युवक का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाजः वहीं मृतक अमन के पिता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान बारिश होने लगी. आसमानी बिजली की चपेट में अमन और एक अन्य लड़का आ गया. लोगों ने दोनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया. जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं वज्रपात की चपेट में आए दूसरे युवक को परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं. जहां फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details