झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cirme News Bokaro: बोकारो में युवक का शव बरामद, हत्या और सुसाइड की पहलू पर जांच कर रही पुलिस

बोकारो में युवक का शव बरामद हुआ है. चंंद्रपुरा थाना क्षेत्र इलाके में संदिग्ध स्थिति में युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मामले को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Youth Dead body found in Bokaro
धनबाद में युवक का शव बरामद

By

Published : Jan 17, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 12:11 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में चंंद्रपुरा थाना क्षेत्र के संडे मार्केट रोड में एक युवक का शव बरामद हुआ है. राहुल कुमार साह उम्र करीबन 28 वर्ष का शव उसके घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची के IIM हॉस्टल में शव बरामद, छात्र के गले में फंदा और बंधे हुए हैं दोनों हाथ


बोकारो में चंंद्रपुरा थाना क्षेत्र के संडे मार्केट रोड निवासी राहुल कुमार साह (उम्र 28 वर्ष) की लाश उसके दुकान में मिली. दुकान में लगी पाइप के सहारे उसका शव लटका हुआ था और कंबल के कवर से बंधा हुआ था. शव को देखने के बाद कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. वहीं संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस इस घटना में हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल को लेकर जांच कर रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

परिजनों ने शराब पीने पर लगाई थी डांटः घटना को लेकर बताया गया कि राहुल सोमवार रात शराब पीकर घर आया था. इसको लेकर परिजन ने राहुल को डांट लगाई थी. परिजनों की डांट सुनने के बाद राहुल अपने ही चिकेन शॉप में सोने के लिए चला गया था. मंगलवार सुबह दुकान खोलने में लेट हुआ तो पिता तुरंत दुकान पहुंचे. लेकिन उन्होंने जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो देखा कि राहुल दुकान में लगी पाइप के सहारे कंबल की खोल से बंधा लटक रहा है, पिता ने उसके शरीर को हाथ लगाकर देखा तो वो ठंडा पड़ चुका है.

इसके बाद पिता को समझते देर नहीं ली कि उनके पुत्र की मौत हो गयी है. इसके आननफानन में पिता द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव की संदिग्ध हालत को लेकर मामले में जांच की जाएगी. इसके अलावा पुलिस हत्या और आत्महत्या की बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 17, 2023, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details