झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी - पुलिस मामले की जांच में जुटी

धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र के राजा बांध तालाब के पास की झाड़ियों में एक युवक का शव पाया गया है. शव की शिनाख्त 18 वर्षीय मुखिया नाम के युवक के रूप में की गई है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Youth dead body found hanging from a tree
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Jun 9, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 1:43 PM IST

धनबाद: जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के राजा बांध तालाब के पास की झाड़ियों में पेड़ फंदे के सहारे झूलता एक युवक का शव पाया गया है. शव की शिनाख्त 18 वर्षीय मुखिया नाम के युवक के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बाईट देते ग्राम प्रधान

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: महिला ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बना कारण

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शव देखा, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई. युवक ट्रक में खलासी का काम किया करता था. इसके पूर्व डुमरा के एक होटल में काम किया करता था. वर्तमान समय मे उसका गुजारा होटलों और होटलों के जरिए ही चल रहा था. पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Jun 9, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details