धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमलाटांड में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिस पर उसने कुछ लोगों के नाम लिखे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
आपको बता दें कि युवक प्लंबर का काम करता था, लेकिन बीते दिनों उसके मालिक के द्वारा उस पर चोरी का आरोप लगाया गया था. लगातार मालिक के द्वारा उसे धमकी दी जा रही थी. ऐसा आरोप मीडिया के सामने बात करते हुए उनके पिता ने लगाया है. कुछ देर तक उसके परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दे रहे थे लेकिन बाद में कुछ प्रबुद्ध लोगों के पहुंचने के बाद समझा-बुझाकर शव को गोविंदपुर थाने लाया गया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.
धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, मालिक की धमकी से था परेशान - suicide news in dhanbad
धनबाद में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. वह पेशे से प्लंबर था. उसके मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था. जिससे वो काफी परेशान था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, मालिक की धमकी से था परेशान
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कुछ लोगों का नाम लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की बात कही है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.