धनबाद:जिले के में हाल के दिनों मे आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में भी 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार युवक का नाम राजू वर्मा है, जो पार्क मार्केट में चाय और बेल्ट की दुकान लगाता था. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्तल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
धनबाद:युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में युवक ने फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या की
सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार युवक पार्क मार्केट में चाय और बेल्ट की दुकान लगाता था. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
मृतक हीरापुर के आदर्शनगर का रहने वाला था और पार्क मार्केट में चाय और बेल्ट की दुकान लगाता था. उसके परिजनों ने उसे बाथरूम में गमछे के सहारे फंदे से झूलता पाया, जिसके बाद लोगों की सहायता से उसे फांसी के फंदे से नीचे उतरा. आनन-फानन में युवक को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.