झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी के तीन साथियों से भी की जा रही पूछताछ - धनबाद में युवक के पास से पिस्तौल बरामद

धनबाद जिले में पिस्टल के साथ एक युवक के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. वहीं पकड़े गए युवक की निशानदेही पर तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

youth arrested with pistol in dhanbad
पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 11:26 AM IST

धनबाद:कुमारधुबी पुलिस की गश्ती दल ने बरडंगाल से टिपू यादव नाम के एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. टिपू की निशानदेही पर पंचमोहली गांव के अभिषेक सिंह और चिरकुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल सिंह को पुलिस ने पकड़ा है. इसके साथ ही बरडंगाल के ही रहने वाले जय तिवारी को भी पुलिस ने पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में पकड़ाया कोडरमा से फरार हत्या का आरोपी, कोरोना के चलते आइसोलेशन वार्ड में था भर्ती


पुलिस की पूछताछ जारी
पिस्तौल की बरामदगी होने के बाद पुलिस कई मामलों में संदेह के आधार पर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा समेत निरसा क्षेत्र के अन्य थानों की पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है. पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से 1 लाख 15 हजार की लूट मामले में भी पूछताछ की गई. फाइनेंस कंपनी के एजेंट सुभाष खान को भी पहचान के लिए थाना बुलाया गया, लेकिन एजेंट की तरफ से पहचान नहीं की जा सकी. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details