धनबादःनए वर्ष 2022 का जश्न एक युवक को महंगा पड़ गया. बाघमारा थाना पुलिस ने आखिरकार युवक को एक बंद घर से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले नए साल पर जश्न के दौरान कुछ युवकों ने जमकर कानून तोड़े थे. आरोपी युवक ने टशन दिखाने के लिए पिस्टल लहराया और फायरिंग करने का वीडियो बनवाया. इस दौरान सभी साथी गालीगलौज करते नजर आ रहे थे, पिस्टल से ही केक काटा गया. बाद में युवकों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया.
नए साल के कार्यक्रम में युवक को महंगा पड़ा टशन, फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
नए वर्ष 2022 का जश्न एक युवक को महंगा पड़ गया. पिस्टल से फायरिंग और केक काटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर बरामद, एक महीने से तलाश रही थी पुलिस
बता दें कि 31 दिसंबर की देर रात नए साल के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ युवक नए साल 2022 के सेलिब्रेशन में पिस्टल लिए दिख रहे हैं. आरोपी मुकेश चौहाल पिस्टल लिए है और अन्य युवक भी वहां खड़े हैं. सभी शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं और पिस्टल से फायरिंग करने के लिए दूसरे युवक मुकेश को उत्साहित कर रहे हैं. बाद में युवक ने पिस्टल से केक काटा और चार से पांच बार फायरिंग करने की कोशिश की. गनीमत रही कि गोली नहीं चली.
इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पिस्टल लहराने वाले युवक की तलाश में जुट गई. बाद में आरोपी को एक बंद मकान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का नाम मुकेश चौहान बताया है जो बाघमारा थाना क्षेत्र के जयरामडीह के टिनलगढ़िया का रहने वाला है. युवक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि 31 दिसम्बर को उसने पार्टी की थी. पार्टी के दौरान उसने पिस्टल से फायरिंग की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. इससे पहले काफी समय से बाघमारा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन वह बच निकलता था.