धनबाद: पत्नी पर आरोपों की फेहरिस्त लगाकर नींद की गोली खाने वाले जिले के सरायढेला हीरक रोड स्थित वृंदावन कॉपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले युवक की आखिरकार पीएमसीएच में मौत हो गई. 10 अगस्त को युवक ने नींद की गोलियां खाई थी, जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें मौत के लिए उसने पत्नी को जिम्मदार ठहराया था. युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि दो युवकों से उसका संबंध है.
ये भी पढें-वकीलों से मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने की अवधि बढ़ी, BCI के लिया फैसला
बहू पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप
युवक की मौत से पहले उसकी मां ने पीएमसीएच में बयान देते हुए बहू पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था. मां के बयान पर पत्नी के खिलाफ युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. सुसाइड नोट में युवक ने पत्नी के अलावा बंगाल के दो युवक, अपने ससुर और साले को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेवार ठहराया था. सुसाइड नोट की जांच पड़ताल के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को भी आप्राथमिक अभियुक्त बना सकती है. 10 साल पहले ही वह किडनी की बीमारी से ग्रसित हुआ था और उसके पिता ने उसे अपनी एक किडनी डोनेट किया था. युवक की मौत के बाद उसका शव मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.