धनबाद: जिले के बलियापुर में शराब पीकर कुछ युवकों ने तालाब को तैरकर पार करने का चैलेंज (Pond Crossing Challenge) लगा लिया, जो एक युवक को भारी पड़ गया. तालाब पार करने के दौरान एक युवक लापता (young man missing) हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तालाब के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने युवक की तालाब में तलाश की, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में दो बच्चों की गड्ढ़े में डूबकर मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार बलियापुर थाना क्षेत्र के बड़ादहा बड़ा बांध पर कुछ युवक मछली पकड़ने पहुंचा था. मछली पकड़ने के दौरान सभी ने शराब पिया. शराब अधिक पीने के बाद सभी युवकों ने आपस में तालाब को पार करने की बात शुरू कर दी. बातचीत चैलेंज में बदल गया. सभी ने एक दूसरे से तैरकर तालाब पार करने की बाजी लगा ली, जिसके बाद सभी बारी-बारी से तालाब पार करने लगा, लेकिन तापस सूत्रधर तालाब पार करने के दौरान तालाब के बीच से ही गायब हो गया. घटना के बाद से लोग अंदाजा लगा रहे हैं, कि तापस तालाब में ही डूब गया है. तापस (25 वर्ष) रखितपुर गांव का रहने वाला था. वह अपने दोस्त सोमनाथ सूत्रधर, कृष्णा सूत्रधर, अर्जुन सूत्रधर, पवन सुत्रधर के साथ मछली पकड़ने के लिए बड़ा तालाब गया था.
युवक की तलाश
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बलियापुर पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. तापस के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब में उसकी खोजबीन की, लेकिन तापस का कोई पता नहीं चल पाया है.