झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के तोपचांची झील में डूबने से युवक की मौत, इलाके में पसरा मातम - धनबाद में युवक की मौत

धनबाद के तोपचांची तोपचांची झील में नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. रमजान के महीने में उसने रोजा भी रखा था. उसके मौत से इलाके में मातम पसर गया है.

young man drowned in topchanchi water board at dhanbad
शव को बाहर निकालते लोग

By

Published : May 18, 2020, 9:39 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची झील में सोमवार को उस समय -मच गई जब तोपचांची बाजार का रहने वाला एक युवक नहाने के दौरान झील में डूब गया. झील में युवक के डूबने की खबर चारों ओर फैल गई, जिसके बाद वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई.

और पढ़ें- धनबादः मुंबई से लौटे मां बेटे की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, कोविड-19 अस्पताल में चल रहा इलाज

दोस्तों के संग गया था नहाने

लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को जाल और झगड़ की सहायता से झील से बाहर निकाला गया. उसे तोपचांची के साहूबहियार स्थित सीएचसी केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार तोपचांची बाजार निवासी सलीम खान का 23 वर्षीय बेटे शाजिद खान को उसके दोस्तों ने तोपचांची वाटर बोर्ड में नहाने के लिए बुलाया था. जिसके बाद वह अपने सात-आठ दोस्तों के साथ नहाने चला गया जहां वह नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, तोपचांची पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. युवक रमजान के महीने में रोजा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details