धनबाद: जिले के गोविंदपुर स्थित जियलगढ़ा (नतुनडीह) गांव में रविवार देर रात को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है (Young man committed suicide in Dhanbad). जानकारी के अनुसार पत्नी के मायके से आने में आनाकानी करने से नाराज होकर मिट्ठू राय ने फांसी लगा ली. मामले की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाने की पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में पंचायती राज अधिकारी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
कुछ वर्ष पूर्व हुई थी शादीः घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई. मिट्ठू राय घर में कमाने वाला अकेला शख्स था. कुछ वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन पत्नी किसी बात से नाराज होकर मायके चली गई थी. बार-बार मिठू पत्नी को मनाने का प्रयास कर रहा था और सोमवार को वह पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए जाने वाला भी था, इसी बीच रविवार रात में फोन पर न जाने क्या बात हुई और मिठू राय ने रात में ही मौत को गले लगा लिया.
वीडियो कॉल पर पति का शव देखने की जिद पड़ अड़ी रही पत्नीः आश्चर्य की बात यह है कि पत्नी मिट्ठू राय की मौत के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों से वीडियो कॉल पर उसका शव दिखाने की जिद पड़ अड़ी रही (Suicide case). उसने घरवालों को साफ कह दिया कि पहले लाश दिखाओ तब मायके से वापस आऊंगी.