झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निजी स्कूल की मनमानीः छोटे बच्चे आ रहे हैं स्कूल, जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा- मांगेंगे स्पष्टीकरण - झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

प्रदेश में 10वीं क्साल से नीचे के स्कूल बंद है. फिर भी धनबाद में निजी स्कूलों की मनमानी साफ देखी जा रही है. जिला के दो निजी स्कूलों में बच्चे स्कूल जाते नजर आए. शिकायत पर जिला अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

young-children-are-coming-to-private-schools-in-dhanbad
निजी स्कूल

By

Published : Feb 11, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 1:49 PM IST

धनबादः क्लास 10 से नीचे के स्कूलों को खोलने की अनुमति सरकार ने अबतक नहीं दी है. लेकिन जिला में कुछ इक्का-दुक्का निजी स्कूल मनमानी करते नजर आ रहे हैं. जिला के दो स्कूलों में निचली कक्षा के स्टूडेंट्स कंधे में बैग टांगे स्कूल आते-जाते नजर आए. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर सफाई भी दी है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है.

देखें पूरी खबर
निजी स्कूल की मनमानी

स्कूल खोलने को लेकर संबंधी सरकार का निर्णय अबतक नहीं आने को लेकर झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने साफ तौर पर अपने निजी स्कूल संचालकों को स्कूल नहीं खोलने की अपील की है. इसके बावजूद भी जिला में निजी स्कूल मनमानी करते हुए स्कूल का संचालन कर रहे हैं. कई स्कूली बच्चे अपने कंधे पर बैग टांगे स्कूल आते जाते नजर आए. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के ज्यादातर बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है तो कभी-कभार वह अपने माता-पिता के साथ स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल में शिक्षक भी मौजूद रहते हैं, उनके कुछ सवालों का जवाब शिक्षकों की ओर से दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज के पास दुकानदारों का कब्जा, छात्राओं और अभिभावकों को हो रही परेशानी


कार्रवाई का भरोसा

इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक इंदु भूषण ने कहा कि ऐसे स्कूलों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी. इसके बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 11, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details