झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः SNMMCH अस्पताल में संगीत की धुन पर कराया जा रहा योग - dhanbad news

धनबाद का SNMMCH अस्पताल में इन दिनों कोरोना मरीजों को योग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ताकि मरीज जल्द रिकवर कर सकें. मरीज इसको लेकर उत्साहित हैं, ताकि जल्द ठीक होकर घर लौट सकें.

yoga in hospital
अस्पताल में योग

By

Published : Jun 21, 2021, 6:04 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:58 AM IST

धनबाद: आमतौर पर अस्पताल का नाम सुनते ही हमारे आपके और सभी के जेहन में डॉक्टर, नर्स दवाइयां, इंजेक्शन जैसी चीजों की तस्वीर एक साथ उभरती है. वैसे में भी जब कोरोना काल है तब तो अस्पताल के नाम पर ही मन में कई सवाल और आशंकाएं उठने लगती है. वह भी तब, जब बात सरकारी अस्पताल की हो रही हो तो मन में घबराहट कुछ ज्यादा ही होती है. लेकिन इस धारणा से उलट धनबाद का SNMMCH दूसरे सरकारी अस्पतालों के लिए उदाहरण पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में कोयलांचल में बढ़ा खेती का दायरा, जानिए किसान गदगद क्यों हैं?

अस्पताल में योग की ट्रेनिंग

धनबाद के SNMMCH अस्पताल का कोविड केयर सेंटर दूसरे सभी अस्पतालों से अलग है. यहां सभी कोविड मरिजों को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां के मरीज म्यूजिक के साथ योग का अभ्यास कर रहे हैं. प्रशासन की पहल पर की गई इस व्यवस्था से मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद मिलने की उम्मीद है. अस्पताल में मरीजों को योग सीखने में दिक्कत ना हो इसके लिए योग ट्रेनर श्वेता शर्मा की बहाली की गई है.

देखें पूरी खबर

कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर डीपी भूषण कहते हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीज शारीरिक रूप से स्वस्थ तो हो जाते हैं. लेकिन मानसिक रूप से वो स्वस्थ नहीं हो पाते हैं. ऐसे में योग इन मरीजों के लिए जायदा फायदेमंद है.

योग से फेफड़े होते हैं मजबूत

SNMMCH के इंचार्ज सह एडीएम चंदन कुमार ने कहा कि योग क्लासेस से फेफड़ों में मजबूती आती है. प्रशासन ने इसे कोविड सेंटर में शुरू कराया है जो निरंतर चलता रहेगा. योग की ट्रेनिंग लेकर मरीज अपने घर में भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

योग से तनाव से मिलती है मुक्ति
योग ट्रेनर और जिम संचालिका श्वेता शर्मा का कहना है कि कोरोना के संक्रमण काल में आम लोग जो स्वस्थ हैं, वह काफी स्ट्रेस में है. जाहिर है जब आम लोग स्ट्रेस महसूस कर रहें हैं तो कोविड मरीजों को ज्यादा स्ट्रेस होता होगा. ऐसे में योग उन्हें स्ट्रेस से मुक्ति दिलाने में कारगर है. उनके मुताबिक अस्प्ताल से छुट्टी होकर जब मरीज घर जाएंगे तो घर पर भी उन्हें अच्छा महसूस होगा.

आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे योगा क्लासेज

योगा ट्रेनर श्वेता शर्मा का कहना है कि कोरोना के कारण कई योगा क्लासेज पूरी तरह से बंद हैं, जिससे इसके संचालकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सरकार से योगा ट्रेनरों और जिम संचालकों पर भी ध्यान देने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details