धनबाः जिला में झारखंड का पहला आठ लेन सड़क का निर्माण गोल बिल्डिंग से काको मठ तक किया जा रहा (construction of eight lane road in Dhanbad) है. इस सड़क का निर्माण वर्ल्ड बैंक के सहयोग से कराया जा रहा है. इसको लेकर वर्ल्ड बैंक की तीन सदस्यीय टीम धनबाद (World Bank team in Dhanbad) पहुंची. इस टीम ने धनबाद में बन रही आठ लेन सड़क का निरीक्षण किया.
World Bank Team in Dhanbad: आठ लेन सड़क निर्माण का किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर जताया संतोष - Dhanbad news
धनबाद में राज्य का पहला आठ लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसी को लेकर धनबाद में वर्ल्ड बैंक की टीम ने आठ लेन सड़क का निरीक्षण (World Bank team in Dhanbad) किया. जिसमें वर्ल्ड बैंक की टीम और डीसी से निर्माण कार्य पर संतोष जताया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में 8 लेन सड़क को CM ने दी मंजूरी, पूर्व मेयर ने जताया आभार
इस टीम को लीड कर रहे वर्ल्ड बैंक के नोडल ऑफिसर के मकॉय (Nodal Officer K McCoy) और धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह (Dhanbad DC Sandeep Singh) ने सड़क निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण टीम में सूडा, जुडको, साज और नगर विकास विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. टीम के सदस्यों ने काको मठ से लेकर गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर तक सड़क का निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने निर्माण एजेंसी से सड़क निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली और उनकी समीक्षा की.