झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: जल शक्ति अभियान पर कार्यशाला का आयोजन, बेहतर कार्य करने वाले मुखिया सम्मानित - बाघमारा प्रखंड सभागार

बाघमारा प्रखंड सभागार में मंगलवार को 'जल शक्ति अभियान' को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के नोडल पदाधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को सम्मानित भी किया गया.

सम्मान ग्रहण करती मुखिया

By

Published : Aug 7, 2019, 11:11 AM IST

बाघमारा: प्रखंड सभागार में मंगलवार को जल शक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी आनंद शेर खाने के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

कार्यशाला में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने अभियान को लेकर आ रही समस्याओं को पदाधिकारियों के पास रखा. कोल्बेरिंग पंचायत के मुखिया ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लाने में काफी परेशानी आ रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो रेलवे और वन विभाग के अधिकार में आते है, जिसको लेकर दिक्कतें आ रही हैं.

कार्यशाला के दौरान केंद्रीय नोडल पदाधिकारी आनंद शेर खाने ने जल शक्ति अभियान में बेहतर करने वाले मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. खानुडीह पंचायत के मुखिया गोपाल महतो, दरीदा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, रघुनाथपुर पंचायत मुखिया उषा देवी, निचितपुर दो के मुखिया ललिता देवी, लोहपिट्टी मुखिया छोटेलाल महतो, गोविंदाडीह मुखिया आशिया खातून को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें:- आर्टिकिल 370 हटाने का कांग्रेस ने किया विरोध, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत

नोडल पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र पाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को और बेहतर करने के लिए हौसला अफजाई किया. साथ ही जल शक्ति अभियान योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुखिया पर जल शक्ति अभियान की सफलता निर्भर है. बीसीसीएल से मदद नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि जिला के अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने के लिये आगे बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details