धनबाद: हैदराबाद में फंसे धनबाद के विभिन्न प्रखंडों में रहने वाले 44 लोगों को हटिया स्टेशन से लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद धनबाद पहुंचे. धनबाद पहुंचने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान सभी को गुलाब फूल देकर सर्वप्रथम स्वागत किया गया.
कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि एक मई को सभी 44 लोग रात 11:15 बजे ट्रेन से हटिया स्टेशन पहुंचे. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गई. इनको धनबाद लाने के लिए 2 बसों का प्रबंध किया गया था. एक बस में 20 और दूसरी बस में 24 लोगों को बैठाकर रात एक बजे रांची से धनबाद के लिए रवाना हुए. बस में सेनेटाइजर, मास्क, पानी की बोतल, हल्का नाश्ता कराकर शनिवार सुबह 5 बजे सभी सकुशल धनबाद पहुंच गए. धनबाद पहुंचे सभी लोगों के हाथों में गुलाब फूल देकर सभी का स्वागत किया गया.