धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलयरी के असंगठित मजदूरों ने प्रबंधन के पेलोडर लोडिंग के फैसले के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. मजदूर नेता बलदेव वर्मा के नेतृत्व में सेकड़ों मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना नाराजगी जताई है. इसी के साथ मजदूर बीसीसीएल प्रबंधन के पेलोडर लोडिंग को मजदूर विरोधी निर्णय बताया है.
कोयला ट्रक में लोडिंग का काम
मजदूरों ने कहा कि वर्षों से असंगठित मजदूर रोड सेल का कोयला ट्रक में लोडिंग करने का काम करते आ रहे है. इसी काम से मजदूरों का भरण पोषण होता आया है. लॉकडाउन में ऐसे ही मजदूर बेरोजगार हो गए, अब जब कोलयरी का काम शुरू हुआ है तो स्थानीय प्रबंधन मजदूरों के पेट मे लात मारने का काम कर रही है.