झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दो हफ्ते से भूख हड़ताल पर मजदूर, BCCL प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान - धनबाद में बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा

धनबाद में सेलपीकर मजदूर पिछले दो सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर साइडिंग के समीप भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं, बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन मजदूरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हुआ है.

Workers on hunger strike in Dhanbad for two weeks
धनबाद में दो हफ्ते से भूख हड़ताल पर मजदूर

By

Published : Jul 12, 2020, 4:47 PM IST

धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत केकेसी मेन साइडिंग में काम करने वाले सेलपीकर मजदूर पिछले दो सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर साइडिंग के समीप भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन मांगों को लेकर गम्भीर नहीं हुआ है. भूख हड़ताल का नेतृत्व बिहार कोलयरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव जे के झा कर रहे हैं. पिछले 15 दिनों से सेलपीकर मजदूर बारी-बारी से भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं. साइडिंग में 133 सेलपीकर मजदूर कार्यरत हैं. साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा मजदूरों को 3 से 4 हजार रुपये मजदूरी दी जा रही है. इसका विरोध चरणबद्ध तरीके से मजदूर कर रहे हैं. मजदूरों की समस्या को लेकर लगातार बीसीकेयू आंदोलन कर रही है. कोरोना को लेकर बुजुर्ग और बच्चे को बाहर निकलने से मनाही जिला प्रशाशन राज्य सरकार कर रही है, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 3,663

भूख हड़ताल का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू सचिव की उम्र लगभग 60 साल से अधिक है. वहीं, कुछ मजदूरों की उम्र भी 60 से अधिक है. कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन कर रहा है. मजदूरों का कहना है कि हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित मजदूरी उन लोगों को नहीं दी जा रही है, जहां उन लोगों को 15 हजार से अधिक मिलनी चाहिए, वहां 3 से 4 हजार रुपये भुगतान किया जा रहा है. सीएमपीएफ की राशि भी सभी मजदूरों की नहीं जमा की जा रही है. अपनी मांगों को लेकर जब भी आंदोलन किए हैं, हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. इस बार जब तक मांगें पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव ने कहा कि भूख की आग को बुझाकर मजदूर भूख हड़ताल पर हाई पावर कमिटी के वेतन भुगतान की मांग को लेकर बैठे हैं. मजदूर आर पार की लड़ाई को तैयार हैं. बीसीसीएल से तीन बार वार्ता की है. बीसीसीएल ब्लॉक दो प्रबंधन जब तक लिखित में नहीं देते भूख हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details