धनबाद:मंगलवार की रात अपराधियों ने बीसीसीएल की कुइयां कोलियरी में कार्यरत मंगल बाउरी की बाइक लूटने के बाद उसकी बुरी तरह पिटाई की गई थी. बाद में बुधवार को सेंट्रल अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद मजदूर संगठनों में काफी आक्रोश है.
धनबाद: कोलकर्मी की मौत के बाद मजदूर संगठनों में आक्रोश, BCCL ऑफिस का किया घेराव
धनबाद जिले में कोलकर्मी की मौत के बाद मजदूर संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसको लेकर BCCL ऑफिस का घेराव भी किया गया है.
विभिन्न मजदूर संगठन के लोगों ने आज बीसीसीएल की कुइंया कोलियरी ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान लोगों की तरफ से प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इसे भी पढ़ें-धनबादः स्क्रैप व्यवसायी पर गोलीबारी का वीडियो वायरल, सिटी SP ने दिए जांच के आदेश
कोलकर्मियों को सुरक्षा देने की मांग
यूनियन के नेता ने कहा कि कोलकर्मी रात में ड्यूटी पर आते-जाते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है. क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं. बावजूद इसके न तो स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही कोल प्रशासन. कर्मियों को पुख्ता सुरक्षा देने की मांग नेताओं ने की है. साथ ही नेताओं ने मृतक के आश्रित को प्रबंधन की तरफ से नियोजन और मुआवजा देने की मांग की.