झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः भूमिगत खदान में काम के दौरान कर्मी की मौत, नियोजन की मांग - धनबाद में कार्य के दौरान खदान में कर्मी की मौत

धनबाद में भूमिगत खदान में कार्य के दौरान एक कर्मी की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों के लिए नियोजन की मांग की है.

worker died in mine during work in dhanbad
नियोजन देने की मांग

By

Published : Jun 4, 2021, 2:15 PM IST

धनबादः जिला के बीसीसीएल एरिया-3 के जोगीडीह कोलियरी अंतर्गत वन सीम भूमिगत खदान में कार्य के दौरान 42 वर्षीय कर्मी मोतीलाल मांझी की खदान में मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मजदूर यूनियन नेता रामशीष यादव और परियोजना पदाधिकारी के के झा

इसे भी पढ़ें-धनबादः 2 दिन पहले हुए हमले में घायल युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


प्रथम पाली में मोतीलाल खदान में कार्य करने गया था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे खदान से ऊपर लाया गया और स्थानीय बीसीसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को तत्काल प्रभाव से नियोजन देने की मांग की. जिसे स्थानीय प्रबंधन से वार्ता कर क्रियान्वित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details