झारखंड

jharkhand

By

Published : Mar 27, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:08 PM IST

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर कसा शिकंजा, स्थानीय महिलाओं ने पुलिस को कराया नाश्ता

धनबाद में लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है, जिसके बाद से सड़कों पर बेवजह कम लोग निकल रहे हैं. स्थानीय महिलाएं भी लगातार इसका पालन कर रही हैं, साथ ही वो ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की मदद भी कर रही हैं.

womens provided breakfast to police in dhanbad
पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूर रहे लोगों पर कसा शिकंजा

धनबाद: कोयलांचल में जिला प्रशासन लगातार कोरोना के कहर से बचने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. जिला प्रशासन लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं, जिसका असर भी अब देखने को मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

जिले में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कई लोग ऐसे भी हैं, जो बेवजह घरों से बाहर घूम रहे हैं, जिसपर पुलिस सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ गई है. पुलिस की सख्ती के बाद शुक्रवार को सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग निकले. वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं सड़कों पर पुलिस वालों को चाय और नाश्ता भी कराती दिखी.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: पुलिस वाले पेश कर रहे मानवता की मिसाल, लोग कर रहे तारीफ

महिलाओं का कहना है कि कोरोना के इस कहर में पुलिस वाले धूप में भी सड़कों पर अपने ड्यूटी दे रहे हैं, होटल बंद है चाय और पानी भी सड़कों पर नहीं मिल रही है. ऐसे में हम भी कुछ अपना योगदान देना चाहते हैं और काफी कम संख्या में ही हम घरों से निकलकर पुलिस वालों के लिए चाय और नाश्ता का प्रबंध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां कि महिलाएं ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों का मदद करती रहेंगी, ताकि पुलिस भी निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी निभा सके.

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details