झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में महिला जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, सरकार से सुरक्षा की मांग - Dhanbad news

धनबाद में महिला जनप्रतिनिधियों (Women representatives in Dhanbad) ने ठेकेदार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला सदस्यों ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरती जा रही है. निरीक्षण करने पहुंचते है तो दुर्व्यवहार किया जाता है. इसकी शिकायत डीसी से की है.

Women representatives in Dhanbad
धनबाद में महिला जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

By

Published : Dec 3, 2022, 10:13 PM IST

धनबादः जिला परिषद की महिला सदस्यों (Women representatives in Dhanbad ) ने विकास कार्यों की जांच के दौरान दुर्व्यहार का आरोप संवेदकों पर लगाया है. महिसा सदस्यों ने कहा कि संवेदक और इंजीनियर की मिलीभगत से घटिया कार्य किया जा रहा है. इसपर आपत्ति करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है. महिला सदस्यों ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में सरकार से सुरक्षा की मांग की है. हालांकि, कार्यपालक अभियंता ने घटिया कार्य से इनकार किया है.

यह भी पढ़ेंःजिला परिषद सदस्यों ने उपायुक्त को सौंपा 12 सूत्री ज्ञापन, सरकारी जमीनों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग

धनबाद जिला परिषद के मीटिंग हॉल में महिला सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विकास के कार्यों में अनियमितता की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अनियमितता की शिकायत डीसी और डीडीसी से की है. डीएमएफटी योजना के तहत गोपालगंज में कस्तूरबा स्कूल और गोरगा से चार्ली बंगला में 3 किलोमीटर सड़क निर्माण हो रहा है. इन दोनों योजनाओं में ठेकेदार घटिया सामग्री इस्तेमाल कर रहा है.

क्या कहती हैं महिला जनप्रतिनिधि

जिला परिषद की महिला सदस्य पिंकी मरांडी ने कहा कि गोपालगंज में बन रहे कस्तूरबा स्कूल के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जा रही है. कार्य के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे तो मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. विभाग को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसमें सभी की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अनिमितता पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जिला परिषद सदस्य स्वाति कुमारी ने कहा की गोरखा से चार्ली बंगला तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इस योजना में भारी अनिमितता बरती जा रही है. 30 प्रतिशत स्टोन का इस्तेमाल होना चाहिए. लेकिन सिर्फ डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता विद्यासागर की मिलीभगत से ठेकेदार गड़बड़ी कर रहा है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वही जिला परिषद सदस्यों के आरोप को जिला परिषद के कार्यपाल अभियंता नरेंद्र कुमार ने कहा कि संवेदक बेहतर काम कर रहा है. शिकायत की जा रही है तो जांच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details