झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - धनबाद न्यूज

धनबाद के प्रतिष्ठित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद महिला के परिजनों ने बीच सड़क पर शव रख जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

महिला की मौत के बाद हंगामा

By

Published : May 22, 2019, 11:54 PM IST

धनबादः जिले के प्रतिष्ठित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. बीच सड़क पर शव को रखकर पार्क मार्केट हीरापुर स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

महिला की मौत के बाद हंगामा

आपको बता दें कि भूली इलाके की रहने वाली संगीता कुमारी उर्फ गुलाबी को आज सुबह नॉर्मल चेकअप के लिए जिले के प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर संगीता करण के यहां लाया गया था. गुलाबी को बच्चा नहीं ठहर रहा था जिसका इलाज करवाने के लिए परिजन लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर संगीता करण ने कहा कि एक मामूली सा ऑपरेशन के बाद यह ठीक हो जाएगा और इसे बच्चा ठहर जाएगा. परिजनों ने 8 बजे महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था. दोपहर में ऑपरेशन के दौरान गुलाबी की मौत हो गई.

मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन इस बात को छुपाते रहे. जिसके बाद परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग शांत और हंगामा मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.

ये भी पढ़ें-आर्ट्स स्टेट टॉपर ने बताया अपना दर्द, कहा- एक समय पिता ने कहा था छोड़ दो…

परिजन अस्पताल प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं और डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा धनबाद थाना प्रभारी नवीन कुमार राय और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार पहुंचे फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details