झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंदूक वाली बहू! राइफल लेकर मोहल्ले में दबंगई, स्व. बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू है विनीता सिंह - राइफल से धमकाया

जिनके नाम की तूती पूरे झारखंड में बोला करती थी. आपसी रंजिश और जमीन विवाद के कारण आज उनके खानदान की बहू दबंगई पर उतर आई हैं. वो कभी मोहल्ले में गाली गलौज करती है तो कभी राइफल लेकर लोगों को धमकाती हैं. ये और कोई नहीं बल्कि स्व. बिनोद बिहारी महतो और दिवंगत राजकिशोर महतो के खानदान की बहू विनीता सिंह है.

woman with rifle threatened and beat up people In Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 11, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 12:46 PM IST

धनबादः शहर में एक महिला राइफल लेकर निकल गयी. सुबह सुबह उसने अपने मोहल्ले के लोगों को राइफल से धमकाया. महिला ने मोहल्ले के लोगों से मारपीट भी की है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर में ये घटना हुई है. ये महिला और कोई नहीं बल्कि स्व. बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू और दिवंगत राजकिशोर महतो की पुत्र वधू विनीता सिंह है.

स्व. बिनोद बिहारी महतो और राजकिशोर महतो, झारखंड में इनका नाम परिचय का मोहताज नहीं है. झारखंड आंदोलन से लेकर, अलग राज्य में कभी इनके नाम की तूती बोलती थी. राज्य की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में से एक बिनोद बिहारी महतो की धमक हमेशा रही. लेकिन उनके खानदान में ऐसी तनातनी और हनक दिखाई दे रही है कि क्या कहना. पारिवारिक और जमीन विवाद की वजह से इस खानदान की बहू दबंगई पर उतर आई हैं.

देखें वीडियो

स्व. बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू और दिवंगत राजकिशोर महतो की पुत्र वधू विनीता सिंह सोमवार सुबह सुबह राइफल लेकर सड़क पर उतर आई. हाथ में राइफल, मुंह पर गाली, चेहरे पर गुस्सा. पड़ोसी के दरवाजे पर आकर सीधी धमकी कि अपने लड़के को समझाओ, मुझे टॉर्चर मत करो. बीच सड़क राइफल लेकर वहां पहुंचे मोहल्ले वाले से सीने पर तान दी. बातचीत नहीं करनी, आवाज नीचे करो, धमकी के लहजे में बातचीत. सोमवार सुबह विनीता सिंह की मोहल्ले में कुछ ऐसी ही हनक दिखाई दी.

धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर मोहल्ले में लोगों में डर समा गया. जब विनीत सिंह अपने घर से राइफल लहराते हुए निकलीं. अपने स्टाफ के साथ जब वो सड़क पर आई तो वहां के कुछ लोगों से वो सीधी भिड़ गयीं. इस बीच पड़ोसियों ने विनीता सिंह के स्टाफ दिलीप पांडेय के साथ मारपीट कर दी. इससे उसके सिर में चोट आई है. मोहल्ले में हो-हंगामा होने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद विनीता सिंह अपने स्टाफ के साथ थाना आई. इसके साथ ही मोहल्ले वाले भी उनके विरोध में थाना पहुंच गए हैं.

विनीता सिंह के स्टाफ दिलीप पांडेय का कहना है कि उनके मालिक की जमीन, संपत्ति को हड़प लिया गया है. वह महज स्टाफ है, उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है. दिलीप ने कहा कि सोमा महतो के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. वहीं घटना को लेकर मोहल्ले वालों का कहना है कि विनीता सिंह का संपत्ति को लेकर सोमा महतो से विवाद चल रहा है. विनीता सिंह का व्यवहार बहुत खराब है. आए दिन लोगों के साथ गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू रहती हैं. सोमवार को भी राइफल लेकर अपने कुछ समर्थक के साथ यहां पहुंच गयी और सबको धमकाने लगी. बीच बचाव में उसके स्टाफ के साथ मारपीट हुई है. मोहल्ले में किसी से विनीता सिंह की नहीं बनती है.

जमीन विवाद कोर्ट में लंबितः दिवंगत विनोद बिहारी महतो के पुत्र स्वर्गीय राजकिशोर महतो की पुत्र वधू विनीता सिंह और राजकिशोर महतो के भाई फूला महतो की पत्नी सोमा महतो के बीच लंबे समय से संपत्ति का विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों ओर से कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है. सदर थाना में दोनों की ओर से पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जा चुकी है. फिलहाल इनका मामला न्यायालय में लंबित है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details