झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: पति की मौत के एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, परिवार संग धरना पर बैठी पत्नी - Dhanbad Police

धनबाद जिले के सिजुआ के श्याम बाजार की रहने वाली पूजा अपने बच्चे को साथ धरने पर बैठ गई है. उनका आरोप है कि उनके पति की मौत आउटसोर्सिंग कार्य क्षेत्र में काम करने के दौरान हुई है. वो जिला प्रशासन और डीजीएमएस से न्याय की गुहार लगा रही हैं.

Dhanbad News
धनबाद पति की मौत के न्याय के लिए कर रही धरना

By

Published : Jun 21, 2023, 7:46 AM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर सिजुआ के श्याम बाजार की रहने वाली पूजा देवी अपने बच्चे के साथ धरना देकर न्याय की गुहार लगा रही है. पूजा देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति धीरज नोनिया की मृत्यु सेन्द्रा बासजोड़ा कोलियरी के साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी की लापरवाही से हुई है. उन्होंने बताया कि दो मई 2022 को कार्य करने के दौरान आउटसोर्सिंग कार्य क्षेत्र में ही धीरज की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गई थी. जिला प्रशासन और डीजीएमएस को अवगत कराने के बाद भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:Dead body Recovered in Dhanbad: नाले में मिला रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

पूजा देवी ने कहा कि कंपनी मैनेजमेंट और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वो पिछले एक साल में कई बार धरने पर बैठ चुकी है. उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट और जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिला है. जबकि कंपनी के हाइवा से उनके पति की मौत हुई थी. लेकिन कंपनी इस बात से इनकार कर रही है.

धीरज नोनिया का परिवार एक साल से मुआवजा की मांग कर रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी हाइवा वाहन के धक्के से धीरज की मौत मई 2022 में हो गई थी. कंपनी इस बात से इनकार कर रही है. जबकि घटना का वीडियो, सीसीटीवी फुटेज पुलिस प्रशासन और डीजीएमएस को देने के बावजूद जांच नहीं की गई. परिजन न्याय के लिये गुहार लगा रहे हैं. गौरतलब है कि धीरज के परिवार के लोग जिला प्रशासन और डीजीएमएस से गुहार लगा चुके है. बावजूद इस मामले में परिजन न्याय की आस लगाए हुए बैठे हैं. इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details