धनबादः ठगी का शिकार हुई झरिया के चौथाई कुल्ली की 32 वर्षीय महिला ममता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. पुलिस को महिला का सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने एक महिला पर जिउतिया समेत सोने के अन्य गहने हड़पने का आरोप लगाया है. महिला ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उसी को जिम्मेदार ठहराया है.
महिला के बच्चों ने बताया कि उसके पिता कहीं दूसरी जगह थे. सुबह उनकी मां ममता देवी का दरवाजा बंद था. दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो दरवाजे को धक्का दिया गया. इसके बाद दरवाजा खुल गया. यहां उनकी मां फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और पिता मुकेश को फोन पर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला ने सुसाइड नोट में यह लिखा
महिला के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं ममता देवी परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही हूं. मेरे मामा ने गहने रखने के लिए दिए थे. इसे मैंने एक महिला को दे दिए थे, अब वह गहने नहीं लौटा रही है. दूसरे संप्रदाय की इस महिला ने मेरा भाई से 70 हजार रुपये ले रखे हैं. उसके भी पैसे नहीं लौटा रही है. इधर गहने हमको लौटाने हैं. मेरे पति से भी पैसे ले लिए हैं. महिला के दो नाम हैं. इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है. अगर वह महिला सब गहने दे देती तो हम खुदकुशी नहीं करते. मेरी खुदकुशी के लिए जिम्मेदार वही महिला ही है.