धनबादः बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड स्थित होटल रैमसन में कार्यरत महिला सफाईकर्मी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मंगलवार की दोपहर महिला लक्खी देवी काम करने होटल पहुंची थी. इसी दौरान होटल में पूर्व में कार्यरत सफाईकर्मी प्रेम कुमार राम पहुंचा और महिला सफाईकर्मी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया.
धनबाद में चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या - होटल रैमसन
धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला होटल में सफाईकर्मी के रूप में काम करती थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में चाल धंसने से 3 की मौत, अवैध उत्खनन के दौरान हादसा
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. महिला के पति ने बताया कि प्रेम कुमार से पिछले लॉकडाउन के दौरान जान पहचान हुई थी. इसके बाद से पत्नी को फोन करता था. लेकिन पत्नी फोन रिसीव नहीं करती थी. इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा था.
डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि महिला सफाईकर्मी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. महिला के परिजनों से पूछताछ की गई तो आरोपी का नाम सामने आया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.