झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: हैवी ब्लास्टिंग के दौरान घर पर गिरा पत्थर, एक महिला गंभीर रूप से घायल

धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर घर पर जा गिरा. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

heavy blasting in dhanbad
धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग

By

Published : Jul 16, 2021, 10:59 PM IST

धनबाद:जिले में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर घर पर जा गिरा जिससे एक महिला घायल हो गई. महिला के घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया. घटना ईसीएल के मुगमा क्षेत्र के कापासारा कोलियरी के पास की है.

मिली जानकारी के मुताबिक ईसीएल के मुगमा क्षेत्र के कापासारा कोलियरी अंतर्गत ओपन कास्ट माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान आसपास की आबादी वाले आवासों पर पत्थरों का गिरना लोगों के लिए एक गंभीर समस्या का केंद्र बना हुआ है. आए दिन खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े उड़कर इन आवासों की छतों पर गिरते हैं. कई बार तो उन आवासों में रहने वाले लोग पत्थर लगने से घायल हो जाते हैं.

शुक्रवार को जब खदान में कोयले की ब्लास्टिंग की जा रही थी तभी पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा उड़कर खदान के पास में ही स्थित बंगाल बिहार धौड़ा में रहने वाले दीपक सिंह के आवास में जा गिरा. यहां आंगन में काम कर रही एक महिला के सिर पर और पैर पर पत्थर जा गिरा जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पास में एक लड़के को भी पत्थर लग गया.

स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, लोगों ने खदान का उत्पादन और सभी काम पूरी तरह से ठप कर दिया. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि बिना किसी नियम का पालन किए हुए इस तरह की हैवी ब्लास्टिंग खदान में की जा रही है. सुरक्षा संबंधी किसी भी तरह का कोई मानक प्रबंधन के द्वारा नहीं माना जा रहा है और न ही ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी कोई एहतियात बरती जा रही है. जिसके कारण लोग और मकान इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त और घायल हो रहे हैं. हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे ईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर अड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details