धनबादः जिले में महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय है, जो भीड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के द्वारा पहने गए सोने के आभूषणों पर अपना हाथ साफ कर रही हैं. मंदिर में आने वाली ज्यादातर महिला श्रद्धालु इस गिरोह का शिकार हो रही हैं. इस गिरोह का शिकार हुई महिलाएं यह समझती हैं कि उनके गहने भीड़ में कहीं गिर गये होंगे. जब मंदिर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो इस गिरोह के कारनामे का खुलासा हो पाया.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: दुकान की शीट काट कर पैसे और सामान ले उड़े चोर, पूरी घटना CCTV में कैद
कोयलांचल में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित प्रसिद्ध शक्ति मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में इस गिरोह से जुड़ी दो महिलाओं की करतूत कैद हुई है. एक अधेड़ महिला और एक युवती इस घटना में शामिल नजर आ रही हैं. ये दोनों मंदिर की भीड़ में आसानी से अपने शिकार को चुनकर बड़े शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दे रही हैं. अधेड़ महिला नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है जबकि युवती पीली रंग की साड़ी पहनी हुई है.
शातिर अंदाज में चोरीः मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के साथ ही आरती को प्रणाम कर आशीर्वाद ले रही हैं. इसी दौरान भीड़ में ये दोनों घुस जाती हैं ये दोनों पहले से ही एक महिला के सोने की चेन को टारगेट कर रही हैं. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि जिस महिला श्रद्धालु को दोनों टारगेट कर रही हैं, वह गिरोह की महिला को हटाती भी है. लेकिन दोनों फिर से अपने टारगेट को पूरा करने में लग जाती हैं.
लेकिन अपने शातिर प्लान के तहत पीली रंग की साड़ी पहने गिरोह की महिला बाएं हाथ में प्लास्टिक का एक थैला ली हुई है. वो बाएं हाथ से प्लास्टिक के थैली को महिला श्रद्धालु के चेहरे के बायीं ओर ले जा रही है जबकि दाहिने हाथ से अपने अंचल को उठाकर महिला श्रद्धालु के सिर और गर्दन के नीचे के पीछे के भाग को ढक दे रही हैं. नीले रंग की साड़ी में गिरोह की महिला उसके साड़ी के आंचल के नीचे से हाथ घुसाकर महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन खोलने में कामयाब हो जाती है. उसके बाद नीले रंग की साड़ी पहनी महिला चेन रख कर सामने आती है फिर बाहर निकल जाती है. शक्ति मंदिर से चैत्र नवरात्र की अष्टमी और नवमी को दो महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन की चोरी हुई है.