झारखंड

jharkhand

धनबाद में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, 2 साल पहले भी आया था ऐसा मामला

By

Published : Jul 20, 2020, 6:15 AM IST

झरिया के मातृ सदन में एक महिला ने तीन बच्चे को एक साथ जन्म दिया. मातृ सदन में 2 साल पहले भी ऐसा मामला आया था. 8600 प्रेगनेंसी में ऐसी एक ही महिला होती है.

धनबाद में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
woman-gave-birth-to-three-children-in-dhanbad

धनबाद: मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट की ओर से संचालित झरिया के मातृ सदन में एक महिला ने तीन बच्चे को एक साथ जन्म दिया, जिसमें दो बेटा और एक बेटी है. मेजर ऑपरेशन के जरिए बच्चे को निकाला गया.

डॉ ओपी अग्रवाल का बयान

महिला का प्रसव कराने वाले डॉ ओपी अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के मामले को ट्रिपल प्रग्नेंसी कहा जाता है. 8600 प्रेगनेंसी में ऐसी एक ही महिला होती है. मातृ सदन में 2 साल पहले भी ऐसा मामला आया था. ऐसे में प्रसव के बाद महिला को महीने में एक बार डॉक्टर से चेकअप करवाना बेहद जरुरी है.

ये भी पढ़ें-भारतीय महिला फुटबॉल U-17 टीम की 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव, रांची में रहकर फिटनेस पर देंगी ध्यान

डॉ ओपी अग्रवाल ने 9 महीने तक महिला का इलाज किया. उनकी देखरेख में गर्भवती महिला रही. यही वजह है कि यह ऑपरेशन सफल रहा है. स्पेशल चिकित्सा में डॉक्टर ओपी अग्रवाल, सहयोग में डॉ मकसूद आलम, साधना ओर डॉ बी कुमार के सहयोग से बच्चे को प्रसव होने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में एनआईसीयू में भर्ती किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details