झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Death In Dhanbad: धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा, महिला की मौत - धनबाद में बीसीसीएल के खदान

धनबाद में अवैध खनन के दौरान महिला की मौत हो गई. बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र की यह घटना है. हालांकि ग्रामीण और पुलिस दोनों ही इस घटना से इनकार कर रहे हैं.

woman died due to illegal mining in dhanbad
धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा

By

Published : Dec 31, 2021, 12:33 PM IST

धनबादः बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी की बंद पड़ी डेको आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान दबने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. वो बरोरा बस्ती की रहने वाली थी. हालांकि पुलिस ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रही है.

ये भी पढ़ेंःकोयला ढहने से तीन लोग दबे, एक की हालत गंभीर

बता दें कि गुरुवार की देर शाम डेको आउटसोर्सिंग में अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान साइड फॉल हो गया. साइड फॉल के कारण मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. महिला की उम्र करीब 50 साल है. वह बरोरा बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है. हालांकि बस्ती के लोगों ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. बस्ती के लोगों द्वारा मलबे से निकालकर महिला के शव का दाह संस्कार कर दिया गया. पुलिस भी इस घटना से इंकार कर रही है.

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह दर्जनों महिला पुरुष खुली खदान में अवैध रूप से कोयले का खनन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक बड़ा सा चट्टान गिर गया. जिसमें एक महिला दब गई. चट्टान के नीचे दबने के कारण महिला की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पाकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आनन-फानन में महिला के शव को मलबे से बाहर निकाला गया. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल महिला का दाह संस्कार कर दिया गया. घटनास्थल के पास महिला का फटा हुआ कपड़ा, टूटी हुई चूड़ी और चप्पल पाया गया है, जो अवैध उत्खनन की ओर इशारा कर रहे हैं. इधर बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details