झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेडिसिन की जगह खा ली खटमल मारने की दवा, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत - बुजुर्ग महिला की मौत

Woman died after consuming pesticide. धनबाद में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसने गलती से दवा के बदले खटमल मारने की दवा खा ली थी. मामला भूली ओपी क्षेत्र की है.

Woman died after consuming pesticide
Woman died after consuming pesticide

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 7:59 PM IST

धनबाद में एक महिला की इलाज के दौरान मौत

धनबादः खटमल मारने की दवा एक बुजुर्ग महिला के लिए घातक साबित हुई है. उस बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. टेबल पर पड़ी खटमल मारने की दवा को अपनी बीमारी की दवाई समझ एक बुजुर्ग महिला ने खा ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

यह घटना भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला अंसार मोहल्ला की है. यहां के रहने वाले मकसूद आलम की 55 वर्षीय पत्नी सहिमल खातून को तीन दिन पहले एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई है. मकसूद आलम ने बताया कि उसकी पत्नी सहिमल खातून को कैंसर की बीमारी थी. जिसका इलाज चल था था. डॉक्टर ने इलाज के लिए दवाइयां लिखी थीं. स्वस्थ होने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां वह खा रही थी. लगातार वह समय से दवाई का सेवन करती थी.

घर में खटमल काफी हो गया था. खटमल मारने के लिए बाहर से उसने मारने की एक शीशी दवाई खरीदी थी. आधी शीशी दवाई का इस्तेमाल कर लिया गया था. आधी शीशी खटमल मारने की दवाई घर में टेबल पर पड़ी हुई थी. पत्नी को अपनी दवाई खानी थी. उसने गलती से खटमल मारने की दवाई खा ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां तीन दिनों तक इलाज चला. सोमवार को उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद मकसूद ने लोगों से अपील भी की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खटमल मारने की दवाई या कोई भी जहरीला पदार्थ घर में नहीं रखने की जरूरत है. घर के लोगों की पहुंच से दूर इसे रखना चाहिए, ताकि गलती से भी कोई इसका इस्तेमाल ना कर सके.

Last Updated : Dec 25, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details