धनबाद: चिरकुंडा थाना अंतर्गत रानी सती मंदिर के पीछे बुधवार की सुबह एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के बेटे सुरेश साव ने बताया कि उनकी माता उर्मिला देवी गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित थी. वह खाफी दिनों से पीड़ित थी और हमेशा आत्महत्या की बात कहती थी.
धनबाद में कैंसर से पीड़ित महिला का दर्द बर्दाश्त से हुआ बाहर, कर ली आत्महत्या - आत्महत्या के मामले
धनबाद में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला कैंसर से पीड़ित थी. जिससे वो काफी तकलीफ में थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बहू को बचाने के लिए ससुर ने लगा दी जान की बाजी, दोनों की मौत
सुरेश साव ने कहा कि वह लगातार कहती रहती थी कि मुझे काफी तकलीफ और दर्द रहता है, बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं. इस संबंध में अपने भाई और बहन को कई बार मां के तकलीफ के बारे में बताया हूं. उन्होंने कहा कि रात में मां को खाना खिलाकर सुला दिया, उसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया. जब सुबह उठा तो देखा कि मां ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मैंने आसपास के लोगों और वार्ड पार्षद सुनीता शर्मा को खबर की. उन लोगों ने चिरकुंडा पुलिस को घटना की जानकारी दी.