धनबाद: सदर थाना क्षेत्र की बिजली कॉलोनी के रहने वाले दिलीप पांडेय की 40 वर्षीय पत्नी आभा पांडेय ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में SNMMCH अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आभा को मृत घोषित कर दिया.
धनबाद में एक महिला ने की आत्महत्या, पति-पत्नी में हुआ था विवाद - Attempt to commit suicide
धनबाद में सदर थाना क्षेत्र के बिजली कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का उसके पति से विवाद चल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई.
![धनबाद में एक महिला ने की आत्महत्या, पति-पत्नी में हुआ था विवाद woman committed suicide in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11495596-367-11495596-1619077109306.jpg)
महिला ने की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें: धनबाद में युवक की हत्या, गोमो स्टेशन के पास मिली लाश
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मी दिलीप कुमार पांडेय और उनकी पत्नी आभा पांडेय की बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद आभा ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आभा के परिजन पुलिस को घटना की पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.
Last Updated : Apr 22, 2021, 2:17 PM IST