धनबाद:जिले के निरसा थाना के मुगमा मोड़ के समीप एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम है.
निरसा थाना के मुगमा मोड़ के समीप एक 55 वर्षीय महिला आशा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके एक पड़ोसी का उसके घर आन-जाना था, लेकिन घटना के बाद से वह व्यक्ति फरार है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस घटना के पिछे उसका हाथ हो सकता है. एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने कहा कि मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठ सकेगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.