धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी निवासी अरविंद झा की पत्नी चंदना झा ने बीमारियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है.
धनबाद: बीमारी से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - dhanbad woman died case'
धनबाद में बीमारी से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का कुछ दिनों बाद ऑपरेशन होना था. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
महिला ने की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें-त्रिपक्षीय समझौते से सरकार का अलग होना सही फैसला, मंत्री आलमगीर आलम का बयान
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मायके वाले भी पहुंच चुके है. फिलहाल मायके वालों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है. घटना के बाद परिजन महिला को एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.