झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की

गोमो के हरिहरपुर थाना अंतर्गत खेड़ाबेड़ा गांव निवासी एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवती ने तोपचांची के एक युवक द्वारा बार बार प्रताड़ित करने के बाद यह कदम उठाया है.

पीड़ित परिवार.
पीड़ित परिवार.

By

Published : Jul 6, 2020, 10:33 PM IST

धनबाद: गोमो के हरिहरपुर थाना अंतर्गत खेड़ाबेड़ा गांव निवासी एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उक्त युवती ने एक युवक द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने के बाद यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी.


युवती ने की आत्महत्या
मृतका की बहन ने बताया कि घर के सभी लोग अलग-अलग कमरे में थे. इस बीच तोपचांची थाना अंतर्गत रंगरीटांड़ निवासी रविंद्र कुमार ने आकर बताया कि उसकी बहन ने कुछ खा लिया है, लेकिन वह आने के कुछ ही देर बाद वापस चला गया. आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतका की बहन ने यह भी कहा कि रविंद्र महतो के कारण ही उसकी बहन की जान गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी ने शादी से किया था इंकार

प्रधानमंत्री कौशल योजना से जुड़ी थी युवती
बता दें कि युवती बीएससी की छात्रा थी और वह प्रधानमंत्री कौशल योजना से जुड़ी थी. अंदाज लगाया जा रहा कि उसने कीटनाशक खा लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतका की बहन ने बताया कि वह लड़का दीदी को बहुत परेशान किया करता था, अगर दीदी पहले बताई होती तो आज ऐसा दिन नही आता. पिछले एक वर्ष से दीदी की शादी की बात रविंद्र महतो से चल रही थी, लेकिन उसने ऐसा किया, यह किसी ने सोचा भी नही था. वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतका के पिता द्वारा रविंद्र महतो के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details