धनबाद: गोमो के हरिहरपुर थाना अंतर्गत खेड़ाबेड़ा गांव निवासी एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उक्त युवती ने एक युवक द्वारा बार-बार प्रताड़ित किए जाने के बाद यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी.
युवती ने की आत्महत्या
मृतका की बहन ने बताया कि घर के सभी लोग अलग-अलग कमरे में थे. इस बीच तोपचांची थाना अंतर्गत रंगरीटांड़ निवासी रविंद्र कुमार ने आकर बताया कि उसकी बहन ने कुछ खा लिया है, लेकिन वह आने के कुछ ही देर बाद वापस चला गया. आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतका की बहन ने यह भी कहा कि रविंद्र महतो के कारण ही उसकी बहन की जान गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.