धनबाद: भूली थाना क्षेत्र के न्यू बीएल कॉलोनी स्थित गायत्री आश्रम के पास एक 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. घटनास्थल से बरामद महिला कr गर्दन पर गहरे जख्म के निशान है. आशंका जताई जा रही है कि गोली मारने के बाद महिला पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया है.
भूली थाना क्षेत्र के बीएल कॉलनी स्थित गायत्री आश्रम के पास रहने वाली महिला सुगिया देवी का शव सोमवार सुबह कूड़े के ढेर पर खून से लथपथ मिला. पति करीमन चौहान की माने तो अहले सुबह वह घर से शौच के लिए बाहर गई थी. अचानक उन्हें सूचना मिली कि उसकी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद करीमन मौके पर पहुंचा. घर के पास में ही कूड़े के ढ़ेर पर पत्नी का शव खुन से लथपथ पड़ा था. पति का कहना है कि गर्दन से गोली आरपार हो गई है. करीमन ने गोली मारकर हत्या करने की बात कही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.