धनबाद:जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा हाउसिंग कोलोनी में सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक महिला को फंदे से झूलते देखा. इसके बाद आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. महिला बैंक ऑफ इंडिया की लायकडीह शाखा में काम करती थी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें-रांचीः संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश
सूचना पर पहुंचे चिरकुंडा थाने के एएसआई विनोद सिंह ने मौका मुआयना किया है. घर पर भीड़ भी लगी थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकेगा. वहीं मृतका की वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है.