झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: महिला ने गांव के ही एक शिक्षक पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - A woman beaten up in Dhanbad

धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसके साथ घर में बंद कर मारपीट की गई, जिससे वो बेहोश हो गई. इस मामले में महिला ने थाना में लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Woman accuses a teacher of village assault in dhanbad
महिला के साथ मारपीट

By

Published : Aug 13, 2020, 10:01 PM IST

धनबाद: जिले में बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपी पेशे से एक शिक्षक है.

पीड़ित और उनके पति ने बताया कि स्वयं सहायता समूह में पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की पत्नी ने समूह की कई महिलाओं को अपने घर बुलाया था, इसी के दौरान कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद जीतू अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए पीड़िता से तू-तू मैं-मैं करने लगा और किसी बहाने सभी महिलाओं को घर से बाहर निकालकर अचानक पीड़िता को रोककर दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया साथ ही उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वो बेहोश हो गई.

इसे भी पढ़ें:-facebook वाला प्यार पहुंचा मुकाम पर, प्रेमी जोड़े ने रचा ली शादी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना कतरास थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details