धनबाद: जिले में चापाकल की बिना रिपेयरिंग किए ही बगैर ही ठेकेदारों ने नगर निगम को बिल सौंप दिया. जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ, जिसके बाद निगम के जरिए ठेकेदारों और इंजीनियर को शो कॉज नोटिस दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गर्मी के मद्देनजर लोगों को पानी की तकलीफ न हो, इसके लिए निगम क्षेत्र में आने वाले 615 खराब चापाकल की रिपेयरिंग काम पांच ठेकेदारों को काम सौंपा गया था, जिनमें से अब तक 300 चापाकल की रिपेयरिंग की गई है. वहीं, निगम के जरिए जांच के क्रम में पाया गया कि कई ऐसे चापाकल हैं, जिनका पेपर पर रिपेयरिंग दिखाया गया है. लेकिन अभी भी वह खराब अवस्था में है. इसके बाद नगर आयुक्त ने कार्यपालक अधिकारियों से उन चापाकल की जांच कराई, तो 3 चापाकलों में गड़बड़ी देखने को मिली.