झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में हाथी ने युवक को कुचला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती - wild elephant in dhanbad

कोयलांचल में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों आसपास के जंगली इलाकों में नजर आ रहा है. धनबाद में जंगली हाथी ने युवक को कुचला (Wild elephant crushed youth in Dhanbad) है, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना धनबाद के टुंडी प्रखंड के दोमुंडा जंगल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 2:36 PM IST

धनबाद: जिला के टुडी प्रखंड इलाके में एक बार फिर से जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इस बार एक जंगली हाथी ने युवक को कुचला है (Wild elephant crushed youth in Dhanbad). जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएनएमएमसीएच में युवक का चल रहा है.

यह भी पढ़ें:बोकारो में जंगली हाथी ने युवक को कुचला, दहशत के मारे घर छोड़ने को मजबूर

धनबाद में जंगली हाथियों का आंतक: जिला के जंगली इलाकों में हाथियों का खौफ बरकरार है. शनिवार की अहले सुबह यहां गजराज का आतंक देखने को मिला है. धनबाद के टुंडी प्रखंड के दोमुंडा जंगल में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया. जिस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम गुमलाल हांसदा है और वह पश्चिमी टुंडी के फतेहपुर पंचायत के शिंजो घुटू गांव का रहने वाला. गुमलाल अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था.

देखें वीडियो
झुंड में 18 से 20 हाथियों की संख्याः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार अहले सुबह जब वह शौच के लिए दोमुंडा जंगल की ओर जा रहा था तो हाथियों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों के माने तो नक्सल प्रभावित टुंडी क्षेत्र में अभी 18 से 20 हाथियों का झुंड सक्रिय (Herd of wild elephants in Dhanbad) है. वहीं घायल व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.
Last Updated : Dec 3, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details