धनबाद: जिला के टुडी प्रखंड इलाके में एक बार फिर से जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. इस बार एक जंगली हाथी ने युवक को कुचला है (Wild elephant crushed youth in Dhanbad). जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएनएमएमसीएच में युवक का चल रहा है.
धनबाद में हाथी ने युवक को कुचला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती - wild elephant in dhanbad
कोयलांचल में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों आसपास के जंगली इलाकों में नजर आ रहा है. धनबाद में जंगली हाथी ने युवक को कुचला (Wild elephant crushed youth in Dhanbad) है, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना धनबाद के टुंडी प्रखंड के दोमुंडा जंगल की है.
यह भी पढ़ें:बोकारो में जंगली हाथी ने युवक को कुचला, दहशत के मारे घर छोड़ने को मजबूर
धनबाद में जंगली हाथियों का आंतक: जिला के जंगली इलाकों में हाथियों का खौफ बरकरार है. शनिवार की अहले सुबह यहां गजराज का आतंक देखने को मिला है. धनबाद के टुंडी प्रखंड के दोमुंडा जंगल में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया. जिस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम गुमलाल हांसदा है और वह पश्चिमी टुंडी के फतेहपुर पंचायत के शिंजो घुटू गांव का रहने वाला. गुमलाल अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था.