धनबाद: जिले के गोमो इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया. पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ फरार हो रही महिला को पुलिस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पिता ने अपनी बेटी पर दामाद की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- रांची में फल बेच रही महिला की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में वारदात की आशंका
2018 से चल रही थी प्रेम कहानी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमो के दुर्फापाड़ा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय अजय मालाकार साल 2018 में मोबाइल का टावर लगाने के लिए बिहार के कुदरा गया था. इसी क्रम में अजय मालाकार का संपर्क एक विवाहित महिला रीमा से हुआ. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने चुपके से कुदरा के एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद रीमा अपने पहले पति को छोड़कर एक बेटे ऋतिक के साथ गोमो आ गई. जबकि दो बच्चों को उसने पहले पति अशोक के पास ही छोड़ दिया.
बेटे ऋतिक से मिलने आया था अशोक:रीमा का पहला पति अशोक दो दिन पहले अपने बेटे ऋतिक से मिलने गोमो आया था. दूसरे दिन वह अपने बेटे को लेकर वापस जा रहा था. इस दौरान जब वह गया स्टेशन पहुंचा तभी रीमा ने उसे फोन कर वापस बुला लिया. आकाश के गोमो पहुंचने पर रीमा का उसके साथ कहासुनी शुरू हो गई. तभी रीमा ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर अशोक की हत्या कर दी और उसके शव को कुएं में फेंक दिया. घटना के बाद दोनों गोमों से फरार होने की फिराक में थे. इसी बीच हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोमो स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.