झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: पति ने मायके जाने से किया मना तो बीवी ने उठाया खौफनाक कदम! - ईटीवी भारत न्यूज

धनबाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. गौशाला ओपी क्षेत्र में पति से नाराज होकर पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि बीवी को मायके जाने से मना करने पर उसने अपनी जान ले ली. दो साल पहले ही उनका प्रेम विवाह हुआ था.

Wife committed suicide in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 25, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 1:43 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः गुस्सा जब सातवें आसमान पर हो तो इंसान से कुछ भी करवा सकता है. गुस्से की आग में या तो वो किसी की जान से खेल जाता है या फिर अपनी जान लेने से भी गुरेज नहीं करता है. कुछ ऐसा ही धनबाद में देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- Seraikela News: नाबालिग द्वारा आत्महत्या की कोशिश, युवक से झगड़े के बाद लड़की ने किया खुद को मारने का प्रयास

मायके जाने के लिए हुए आपसी में विवाद में आत्महत्या की घटना हो गयी. गुस्से में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पति ड्यूटी के लिए बाहर गया था और उसकी बीवी घर में अकेली थी. ये पूरा मामला जिला के गौशाला ओपी क्षेत्र के गोशाला बाजार का है.

गोशाला बाजार में किराए के मकान में रहने वाले सतीश पाठक की पत्नी स्नेहा कुमारी ने घर में खुदकुशी कर ली. घटना के वक्त वो घर में अकेली थी. उसका पति सिंदरी के एक सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी पर था. मामले की सूचना मकान मालिक द्वारा पति को फोन पर दी गई. जानकारी मिलने के बाद पति वापस घर लौटा. घर का दरवाजा अंदर से बंद था, ऊपर से एस्बेस्टस तोड़कर उसने घर के अंदर प्रवेश किया. इसके बाद इसकी जानकारी सतीश पाठक ने पुलिस को दी है.

महिला के पति सतीश पाठक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके जमशेदपुर जाने की जिद कर रही थी लेकिन उसे सैलरी मिलने में अभी देर थी. इसके साथ ही 17 अप्रैल को शादी की सालगिरह भी थी, इसलिए पति ने अपनी बीवी को मायके जाने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. इसके बाद पत्नी स्नेहा कुमारी ने मोबाइल से सिम निकाला और तोड़कर फेंक दिया. फिर भी पति ने उसे दो दिन बाद मायके जाने का आश्वासन दिया. पति के मुताबिक मायके जाने से रोकने पर उसने आत्महत्या की है. पति ने बताया कि 17 अप्रैल 2021 को दोनों ने प्रेम विवाह किया था, वो मूलरूप से यूपी का रहने वाला है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details