झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide in Dhanbad: मछली बनाने को लेकर पति से हुआ विवाद, पत्नी ने कर ली आत्महत्या

धनबाद में आत्महत्या (Suicide in Dhanbad) का मामला सामने आया है, जहां पति से विवाद के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. हैरान करने वाली बात यह है कि विवाद महज मछली बनाने को लेकर था. पूरे घटना की जानकारी मृतक की बेटी ने दी.

Suicide in Dhanbad
घटनास्थल पर जमा लोग

By

Published : Dec 25, 2022, 8:00 PM IST

घटना के बाद घटनास्थल पर जमा हुए लोग, देखें वीडियो

धनबाद: पति से मछली बनाने को लेकर विवाद के बाद एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली (Suicide in Dhanbad). मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र के आईआईटी आईएसएम के पीछे स्थित मंडल बस्ती का है. यहां के रहनेवाले शंकर मंडल और उसकी पत्नी के बीच मछली बनाने को लेकर विवाद हो गया (Argument with husband over making fish). विवाद के बाद पति ने उसके साथ मारपीट कर दी. जिससे आहत होकर पत्नी ने सुसाइड कर लिया.

ये भी पढ़ें:प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर छात्रा ने की आत्महत्या, किराए के मकान से एक छात्र का भी शव बरामद

मृतक की बेटी ने बताया कि 'गांव मे भंडारा था, घर के सभी लोग भंडारा में जाने वाले थे. इसी बीच पापा शंकर मंडल मछली लेकर घर आए. मां को पापा ने मछली बनाने को कहा. मां ने मछली बनाने से इनकार कर दिया. मां ने कहा कि मछली बनाना है तो खुद बना लो, और बर्तन भी खुद साफ करना. इस पर पापा मछली बनाने के लिए मां के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद मां ने मछली बनाई. मछली बनने के बाद पापा को खाना देने गई. मछली अच्छी नहीं बनाने की बात कह कर वह गुस्सा होने लगे. इसके बाद मछली और खाना दोनों उठाकर पापा ने फेंक दिया. पापा उठकर मम्मी के साथ मारपीट करने लगे. इस पर मम्मी ने आत्महत्या कर लेने की धमकी दी. पापा ने कहा- जाओ जाकर मर जाओ. इतने मम्मी कमरे के अंदर चली गई. मैंने आकर देखा तो मम्मी ने आत्महत्या कर ली.'

मृतक की बेटी ने बताया कि 'उस वक्त पापा कमरे बाहर के खड़े थे. मैंने उन्हें कहा मम्मी ने आत्महत्या कर ली लेकिन, उन्होंने ध्यान नहीं दिया. घर में और भी लोग थे. सभी को चिल्लाकर मैंने आत्महत्या की बात बताई, लेकिन कोई आगे नहीं आया. काफी देर बाद घर के अन्य लोग पहुंचे, लेकिन तबतक मम्मी ने दम तोड़ दिया. बाद में मम्मी को लोग SNMMCH धनबाद ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.' इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details