झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह से एक महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार, पूछा- पति ने रघुकुल का क्या बिगाड़ा था

धनबाद जिले में विधायक संजीव सिंह के करीबी माने जाने वाले रंजय सिंह की हत्या के आरोपी हर्ष सिहं के साथ पूर्णिमा सिंह प्रचार-प्रसार कर रही हैं. जिसको लेकर रंजय सिंह की विधवा पत्नी रूमी सिंह ने पूर्णिमा से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि कातिल के साथ चुनाव करने के पीछे उनका क्या इरादा है.

Rumi Singh
रूमी सिंह

By

Published : Dec 13, 2019, 3:20 PM IST

धनबादःजैसे-जैसे धनबाद में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, इस ठंड के मौसम में भी चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है. झरिया विधानसभा में एक विधवा महिला पोस्टर के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह से न्याय की गुहार लगा रही है. जिसमें वह कह रही है कि एक गरीब के बेटे ने क्या बिगाड़ा था जो रघुकुल ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.

देखें ये खबर


मृत रंजय सिंह की विधवा रूमी सिंह ने एक पोस्टर जारी कर रघुकुल पर कई सवालिया निशान खड़ा किए हैं. रूमी का कहना है कि गरीब का बेटा रंजय ने आखिर रघुकुल का क्या बिगाड़ा था, जिसकी हत्या पूर्णिमा सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह ने करवा दी. रूमा सिसकती हुई कहती हैं कि पूर्णिमा सिंह अपने पति के न्याय और इंसाफ के लिए झरिया की जनता से गुहार लगा रही हैं, लेकिन पूर्णिमा सिंह हमें जवाब दे आखिर मेरा न्याय कौन करेगा. रूमा कहना है कि आखिरकार हर्ष सिंह को चुनाव प्रचार में लेकर पूर्णिमा कैसे घूम रही है.

ये भी पढ़ें-राजमहल विधानसभा सीट पर लगी चुनावी बाजी, दांव पर BJP, JMM और AJSU की साख


दरअसल, विधायक संजीव सिंह के करीबी माने जाने वाले रंजय सिंह की हत्या 29 जनवरी 2017 को बिग बाजार के पास गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड में नंदकुमार सिंह मामा और हर्ष सिंह को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामा पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. जबकि हर्ष पर रंजय की हत्या करवाने का आरोप है. बाद में हर्ष जमानत पर जेल से बाहर आ गया. फिलहाल यह मामला न्यायालय में लंबित है. पिछले दिनों जिला और सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार की अदालत ने दोनों मामले की सुनवाई साथ साथ चलने का आदेश दे चुके हैं.


बहरहाल, रूमी सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह से न्याय की गुहार लगायी है, लेकिन यह गुहार उनके लिए इस चुनाव में किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं. क्योंकि पूर्णिमा सिंह झरिया की जनता से अपने पति की मौत का इंसाफ का गुहार लगा रही हैं. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि झरिया की जनता की सहानुभूति किसके प्रति ज्यादा रहती है. क्योंकि दोनों ही अपने पति के इंसाफ की गुहार जनता से लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details