झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मैथन-धनबाद जलापूर्ति का फटा पाइप, दो दिनों से पानी को लेकर लोग परेशान - झारखंड न्यूज

धनबाद जिले के निरसा के खुदिया फाटक के समीप मैथन जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है. करीब साढ़े चार लाख की आबादी इस समस्या के कारण प्रभावित है.

Water supply stopped in Dhanbad due to damaged pipes
मैथन-धनबाद जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी की सप्लाई बंद

By

Published : Apr 11, 2020, 6:47 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देशभर में लॉकडाउन है. इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत धनबाद में बड़ी चुनौती के रूप में उभरती जा रही है. मैथन धनबाद जलापूर्ति योजना के तहत जो पानी मैथन से धनबाद को पाइपलाइन के द्वारा सप्लाई किया जाता हैै. पिछले कई घंटों-घंटों से बंद पड़ा है. निरसा के खुदिया फाटक के समीप मैथन जलापूर्ति योजना का पाइप क्षतिग्रस्त हो चुका है.

देखें पूरी खबर

इसके कारण जलापूर्ति को बंद कर उसकी मरम्मत की जा रही है. हालांकि पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे इंजीनियर मोहम्मद आलम ने बताया कि संभवत आज रात तक पाइपलाइन की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद जलापूर्ति को पुनः चालू कर दिया जाएगा. बता दें कि जलापूर्ति नहीं होने के कारण करीब 19 जलमीनार पूरी तरह से सुख गए हैं. जहां से घरों में पानी की सप्लाई की जाती है. हालांकि विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह कार्य अब कल तक पूरा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details