झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा, कभी भी ठप हो सकती है पानी की सप्लाई - दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा

धनबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे जमाडोबा झमाडा जल संयंत्र दामोदर नदी के पास पानी का लेबल काफी बढ़ चुका है. इसका असर यहां से होने वाली पानी की सप्लाई पर भी पड़ने लगा है.

दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर
water-level-increased-of-damodar-river-in-dhanbad

By

Published : Aug 23, 2020, 4:25 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जमाडोबा झमाडा जल संयंत्र दामोदर नदी के पास पानी का लेबल काफी बढ़ चुका है. इसका असर यहां से होने वाली पानी की सप्लाई पर भी पड़ने लगा है. हालांकि, झमाडा के अधिकारी फिलहाल पानी की आपूर्ति करने की बात कह रहे हैं लेकिन दामोदर नदी पर बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता जताई है.

देखें पूरी खबर

नदी का जलस्तर 460 आरएल के करीब

दामोदर नदी के किनारे स्थित जामाडोबा झमाडा जल संयंत्र पर खतरा मंडराने लगा है. लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. नदी का जलस्तर 450 से 452 आरएल होना चाहिए, जबकि नदी का जलस्तर 460 आरएल के करीब पहुंच गया है. बारिश अगर इसी गति से होती रही तो 465 से 470 आरएल पानी का लेबल पहुंच जाएगा. इस लेबल तक जलस्तर पहुंचने के बाद पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी. जल संयंत्र में 12 एमजीडी और 9 एमजीडी वाटर फिल्टर प्लांट में पानी का भंडारण होता है. इसके प्रभावित होने से झरिया के आसपास और पुटकी के केंदुआ, करकेंद समेत अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित होने की एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. करीब दस लाख की आबादी इस कारण प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-भारत को डिजिटल गेमिंग क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए : पीएम मोदी

नदी का जलस्तर बढ़ना लोगों के लिए समस्या

झमाडा के अधिकारी दामोदर नदी के जलस्तर बढ़ने पर चिंता जताते हुए भले ही यह कह रहे हैं कि पानी की आपूर्ति चालू है, लेकिन इस फिल्टर प्लांट से आपूर्ति की जाने वाले पानी का आंशिक लाभ ही लोगों को मिल रहा है. महिलाओं ने बताया कि पानी की सप्लाई समय से नहीं हो रही है. काफी इंतजार करने बाद ही थोड़ी पानी नसीब हो पा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है. प्रशासन को पहले ही इसके विकल्प तलाश करने की आवश्यकता है, ताकि आपूर्ति बाधित होने पर लोगों को पानी की समस्या खड़ी होने से पहले ही इस पर निजात दिलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details