धनबाद: कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जमाडोबा झमाडा जल संयंत्र दामोदर नदी के पास पानी का लेबल काफी बढ़ चुका है. इसका असर यहां से होने वाली पानी की सप्लाई पर भी पड़ने लगा है. हालांकि, झमाडा के अधिकारी फिलहाल पानी की आपूर्ति करने की बात कह रहे हैं लेकिन दामोदर नदी पर बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता जताई है.
नदी का जलस्तर 460 आरएल के करीब
दामोदर नदी के किनारे स्थित जामाडोबा झमाडा जल संयंत्र पर खतरा मंडराने लगा है. लगातार हो रही बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. नदी का जलस्तर 450 से 452 आरएल होना चाहिए, जबकि नदी का जलस्तर 460 आरएल के करीब पहुंच गया है. बारिश अगर इसी गति से होती रही तो 465 से 470 आरएल पानी का लेबल पहुंच जाएगा. इस लेबल तक जलस्तर पहुंचने के बाद पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी. जल संयंत्र में 12 एमजीडी और 9 एमजीडी वाटर फिल्टर प्लांट में पानी का भंडारण होता है. इसके प्रभावित होने से झरिया के आसपास और पुटकी के केंदुआ, करकेंद समेत अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित होने की एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. करीब दस लाख की आबादी इस कारण प्रभावित हो सकती है.