झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सी-विजिल एप पर चुनाव से जुड़ी करें शिकायत, होगी त्वरित कार्रवाई - सी विजिल एप्प से मतदाता कर सकते हैं शिकायत

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग कई तरह की पहल कर रहा है. सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से निर्वाचन विभाग ने एक रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. निर्वाचन आयोग आम जनता को सी विजिल एप के बारे में जागरूक कर रहे हैं. इस एप्प के जरिये मतदाता आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले की शिकायत आयोग से सीधे कर सकते हैं.

निर्वाचन आयोग ने निकाली रैली

By

Published : Nov 18, 2019, 5:01 PM IST

धनबाद: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए निर्वाचन आयोग ने कई तरह के जागरुकता अभियान चलाया है. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त बनाने को लेकर सी विजिल एप्प का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि मतदाता निर्भिक होकर चुनाव संबंधी शिकायत एप पर कर सकें.

देखें पूरी खबर

जिले के रणधीर वर्मा चौक से निर्वाचन विभाग ने एक रैली निकाली. रैली के माध्यम से आयोग आम जनता को सी विजिल एप के बारे में जागरूक कर रहा है. धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और पूर्व मिसेज एशिया इंटरनेशनल अश्विनी लाला ने संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया, जिसमें छात्र-छात्राएं, शहर के बुद्धिजीवी, कई अधिकारियों और समाजसेवियों ने भाग लिया. रैली के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदान में भाग लेने की अपील की गई.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद के सिंदरी में प्रेशर पॉलिटिक्स, BJP-AJSU ने एक-दूसरे के खिलाफ ठोके ताल

एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आम नागरिक अपने मोबाइल पर सी विजील एप को डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की वीडियो, तस्वीर या ऑडियो को सीधे आयोग के पास भेज सकते हैं. एप्प पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लोकेशन भी मिल जाता है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन 100 मिनट के अंदर उनके शिकायत पर कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details